ETV Bharat / state

धर्मनगरी में 'अधर्म': संस्कृति को दाग लगा रही रेलवे स्टेशन पर खड़ी ये महिलाएं - हरिद्वार में देह व्यापार का मामला

ईटीवी भारत ने पहले भी हरिद्वार में देह व्यापार से जुड़ी एक खबर प्रमुखता से साथ प्रकाशित की थी. तब पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी थी. हालांकि, अब फिर से धर्मनगरी में अधर्म का धंधा शुरू हो गया है.

haridwar
धर्मनगरी में 'अधर्म'
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:48 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी की पहचान गंगा और यहां की संस्कृति से है लेकिन अब हरिद्वार की पहचान कुछ असमाजिक तत्व बिगाड़ रहे हैं. कुछ समय पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे हरिद्वार के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को कुछ महिलाएं अजीबो-गरीब इशारे कर बुलाती हैं. हरिद्वार में इन महिलाओं द्वारा देह व्यापार का धंधा सालों से चरम पर है. ईटीवी भारत की खबर के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए करीब 30 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार तो किया लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद अब फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया है. अब स्थानीय लोग भी इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं.

धर्मनगरी हरिद्वार में अधर्म का बड़ा खेल जारी है. यहां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास कई ऐसी महिलाओं का दल सक्रिय है जो आने जाने वाले राहगीरों को अश्लील इशारे करती हैं. स्थानीय लोगों के लिए भी ये महिलाएं सरदर्द बनी हुई हैं.

देहव्यापार को लेकर मुखर जनता.

पढ़ें- धर्मनगरी में चल रहा अधर्म का खेल, देह व्यापार को लेकर कांग्रेसी मुखर

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन महिलाओं के कारण उनका व उनके परिजनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इसका गहरा असर उनके व्यापार पर तो पड़ ही रहा है साथ ही धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालु भी यहां से कोई अच्छा संदेश लेकर नहीं जाते. उनका ये भी आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है.

हालांकि, पुलिस द्वारा कई बार इन महिलाओं को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन बावजूद इसके ये महिलाएं यहां लगातार देखी जाती हैं. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने कई बार इन महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उनका ये अभियान लगातार जारी भी है. यदि आगे भी इस तरह की शिकायत उनके संज्ञान में आती है तो निश्चित रूप से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरिद्वार: धर्मनगरी की पहचान गंगा और यहां की संस्कृति से है लेकिन अब हरिद्वार की पहचान कुछ असमाजिक तत्व बिगाड़ रहे हैं. कुछ समय पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे हरिद्वार के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को कुछ महिलाएं अजीबो-गरीब इशारे कर बुलाती हैं. हरिद्वार में इन महिलाओं द्वारा देह व्यापार का धंधा सालों से चरम पर है. ईटीवी भारत की खबर के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए करीब 30 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार तो किया लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद अब फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया है. अब स्थानीय लोग भी इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं.

धर्मनगरी हरिद्वार में अधर्म का बड़ा खेल जारी है. यहां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास कई ऐसी महिलाओं का दल सक्रिय है जो आने जाने वाले राहगीरों को अश्लील इशारे करती हैं. स्थानीय लोगों के लिए भी ये महिलाएं सरदर्द बनी हुई हैं.

देहव्यापार को लेकर मुखर जनता.

पढ़ें- धर्मनगरी में चल रहा अधर्म का खेल, देह व्यापार को लेकर कांग्रेसी मुखर

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन महिलाओं के कारण उनका व उनके परिजनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इसका गहरा असर उनके व्यापार पर तो पड़ ही रहा है साथ ही धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालु भी यहां से कोई अच्छा संदेश लेकर नहीं जाते. उनका ये भी आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है.

हालांकि, पुलिस द्वारा कई बार इन महिलाओं को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन बावजूद इसके ये महिलाएं यहां लगातार देखी जाती हैं. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने कई बार इन महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उनका ये अभियान लगातार जारी भी है. यदि आगे भी इस तरह की शिकायत उनके संज्ञान में आती है तो निश्चित रूप से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.