काशीपुर/लक्सर: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit mahotsav) को लेकर चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं और कर्मचारियों ने जन जागरूकता रैली निकाली. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कीर्ति पंत ने आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए आम जनता से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा (Har Ghar tiranga ) फहराने की अपील की.
इस मौके पर सभी छात्राओं और कर्मचारियों को महाविद्यालय की ओर से तिरंगा वितरित किया गया. साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि आन-बान-शान के परिचायक भारत की अस्मिता के प्रति तिरंगे का नियमानुसार सम्मान करेंगे. झंडा संहिता का पालन करेंगे.
काशीपुर में जन जागरूकता रैली में 'आजादी का जश्न मनाएंगे, घर घर तिरंगा फहराएंगे', 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा' जैसे नारों से शहर गुंजायमान हो गया. यह जन जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर, पोस्ट ऑफिस, मैन मार्केट एवं महाराणा प्रताप चौक से होते वापस महाविद्यालय पहुंची.
ये भी पढ़ें: 'हर घर तिरंगा अभियान' ने बढ़ाया तिरंगे का दाम, हल्द्वानी में दोगुने दामों पर बिक रहा झंडा
वहीं, लक्सर में भी आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के तहत एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ तहसील से लेकर लक्सर बाजार में रैली निकाली. इस दौरान उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है. जिसके तहत एनसीसी एनएस स्काउट गाइड और स्कूली बच्चों ने एक जागरूक अभियान चलाया. 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों ने लोगों को जागरूक किया.