रुड़की: देशभर में आज गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई. उत्तराखंड में भी हनुमान जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रदेश में भगवान राम और हनुमान की झांकियां निकाली गई. कुछ जगहों पर माहौला खराब होने का डर भी था, जहां पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे. हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शोभा यात्रा निकाली गई.
दरअसल, डाडा जलालपुर गांव में पिछले साल हनुमान जयंती के अवसर शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच झगड़ा हो गया था. इस वजह से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया था. तब आग मे दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. कई दुकानों में आग भी लगा दी गई थी, कुछ घरों में अंदर घुसकर तोड़फोड़ भी गई थी. प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से हालत पर काबू पाया था. यहीं कारण है कि इस बार पुलिस ने विशेष चौकसी बरती और शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया.
पढ़ें- Hanuman Jayanti: सिद्धबली मंदिर से कोई नहीं लौटा खाली हाथ, भोलेनाथ और गुरु गोरखनाथ के रूप में विराजमान हैं हनुमान जी
शोभायात्रा के दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस की देखरेख में ही शोभा यात्रा निकाली गई. गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार थे. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने पहले ही दोनों पक्षों के लोगों को बैठकर शोभायात्रा का रूट तैयार कर दिया था. हिंदू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन के इंतजामों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया.