लक्सर: प्राइवेट शिक्षक संघ ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर लक्सर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी किया. इस दौरान उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है.
शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिससे यह शिक्षक अवसाद का शिकार होते जा रहे हैं. वहीं, सरकार के द्वारा भी प्राइवेट स्कूल में ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए गए हैं. परंतु इस समय अभिभावक भी स्कूलों की फीस देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर फीस न जमा होने के कारण विद्यालय भी प्राइवेट शिक्षकों की सैलरी नहीं दे पा रहे हैं.
पढ़ें: फार्मासिस्ट ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, लगाई न्याय की गुहार
अब ऐसे में प्राइवेट शिक्षकों के सामने एक बड़ी समस्या पैदा हो गयी है. वहीं, शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि सभी प्राइवेट शिक्षकों के मासिक वेतन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए. साथ ही प्राइवेट शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए एक निश्चित नियमावली का भी निर्माण हो. जिसमें इनकी कार्यशैली, भत्ता, अवकाश आदि का नियम हो.
इस संबंध में उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि प्राइवेट शिक्षक सैलरी ना मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. शिक्षकों द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.