ETV Bharat / state

इस जेल के कैदी बनाते हैं खास सामान, रॉ मैटेरियल दीजिए और मिलेगा आपको पसंद का फर्नीचर - wooden temples from prisoners

हरिद्वार जिला जेल प्रशासन (Haridwar District Jail Administration) ने कैदियों में सुधार के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत कैदी की तरह के काम करते हैं. जिसमें लकड़ी का सामान, सिलाई और हैंडलूम जैसे काम शामिल हैं. खास बात ये है कि अगर आपको भी कैदियों से सामना बनवाना है तो आप भी बनवा सकते हैं. लेकिन आपको पहले रॉ मटेरियल (कच्चा माल) देना होगा.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : May 29, 2022, 4:07 PM IST

हरिद्वार: अभी तक आपने जेल में बंद कैदियों को सिर्फ सजा काटते सुना होगा. लेकिन अब हरिद्वार में जेल में बंद कैदियों से आप अपने घर से जुड़ी कई वस्तुएं बनवा (Prisoners are making household items) सकते हैं. यह पहल हरिद्वार जिला कारागार में शुरू की गई है, जिसमें आप कोई भी काम देकर जिला कारागार में बंद कैदियों से करवा सकते हैं, जिसमें आपको सिर्फ रॉ मटेरियल (कच्चा माल) देना है. जितने दिन में आपकी वस्तु तैयार होगी, उस अनुसार आपको उसकी प्रतिदिन की मजदूरी देनी होगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि हरिद्वार जिला जेल में बंद कैदियों के द्वारा कई तरह के कार्य हरिद्वार के जिला कारागार में किए जाते हैं, जिसमें कालीन, लकड़ी की डिजाइनर कुर्सी, अलमारी, बेड, सोफा आदि सामान कैदियों द्वारा तैयार किए जाते हैं. इसके साथ ही कैदी सिलाई का कार्य भी करते हैं. यह कार्य पहले कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही किया जाता था. लेकिन अब आमजन भी अपने कपड़े सिलवा सकते हैं, वह भी बाजार से कम दामों पर.

हरिद्वार जेल के कैदियों से आप भी बनवा सकते हैं चीजें.

बहुत कम है कैदियों की मजदूरी: आपको अगर कोई सामान बनवाना है तो आपको इसके लिए बाजार में 400 से ₹500 की मजदूरी देनी पड़ती है. लेकिन काम में कुशल कैदियों की मजदूरी सिर्फ ₹67 प्रतिदिन है और अकुशल कैदी की मजदूरी केवल ₹44 प्रति दिन है. जिससे आपके द्वारा बनाई जा रही कोई किसी भी वस्तु की कीमत बाजार से कम कीमत पर पड़ेगी.

फोटो या डिजाइन देकर करवा सकते हैं कार्य: अगर आपको अपने हिसाब से कोई सामान (कुर्सी, मेज या सोफा) तैयार करवाना है, जो आपको उसकी फोटो या डिजाइन देना होगा. इसके साथ ही कैदियों ने कई सैंपल भी तैयार किए हैं. उसे देखकर भी आप आपना सामना तैयार करवा सकते हैं.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव: सूची तक ही सीमित रहे कांग्रेस के स्टार प्रचारक, हल्के में लड़ा जा रहा चुनाव!

कई कैदी हुनरमंद: जिला कारागार में कई कैदी हुनरमंद भी है. कैदियों ने घर में रखे जाने वाले लकड़ी के मंदिर भी बनाए गए हैं. इसी के साथ-साथ घर में रिलैक्स मूड में देखने के लिए खास तरह की कुर्सियां भी बनाई गई हैं, जिस पर आप अपनी दिनभर की थकावट मिटा सकते हैं.

आप भी करवा सकते हैं अपना काम: अगर आप भी कैदियों कोई काम कराना चाहते हैं, तो आप बुधवार के दिन सुबह 10:00 से लेकर 3:00 बजे तक जिला कारागार हरिद्वार जा सकते हैं. हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर 01334-239400 भी दिया गया है.

हरिद्वार: अभी तक आपने जेल में बंद कैदियों को सिर्फ सजा काटते सुना होगा. लेकिन अब हरिद्वार में जेल में बंद कैदियों से आप अपने घर से जुड़ी कई वस्तुएं बनवा (Prisoners are making household items) सकते हैं. यह पहल हरिद्वार जिला कारागार में शुरू की गई है, जिसमें आप कोई भी काम देकर जिला कारागार में बंद कैदियों से करवा सकते हैं, जिसमें आपको सिर्फ रॉ मटेरियल (कच्चा माल) देना है. जितने दिन में आपकी वस्तु तैयार होगी, उस अनुसार आपको उसकी प्रतिदिन की मजदूरी देनी होगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि हरिद्वार जिला जेल में बंद कैदियों के द्वारा कई तरह के कार्य हरिद्वार के जिला कारागार में किए जाते हैं, जिसमें कालीन, लकड़ी की डिजाइनर कुर्सी, अलमारी, बेड, सोफा आदि सामान कैदियों द्वारा तैयार किए जाते हैं. इसके साथ ही कैदी सिलाई का कार्य भी करते हैं. यह कार्य पहले कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही किया जाता था. लेकिन अब आमजन भी अपने कपड़े सिलवा सकते हैं, वह भी बाजार से कम दामों पर.

हरिद्वार जेल के कैदियों से आप भी बनवा सकते हैं चीजें.

बहुत कम है कैदियों की मजदूरी: आपको अगर कोई सामान बनवाना है तो आपको इसके लिए बाजार में 400 से ₹500 की मजदूरी देनी पड़ती है. लेकिन काम में कुशल कैदियों की मजदूरी सिर्फ ₹67 प्रतिदिन है और अकुशल कैदी की मजदूरी केवल ₹44 प्रति दिन है. जिससे आपके द्वारा बनाई जा रही कोई किसी भी वस्तु की कीमत बाजार से कम कीमत पर पड़ेगी.

फोटो या डिजाइन देकर करवा सकते हैं कार्य: अगर आपको अपने हिसाब से कोई सामान (कुर्सी, मेज या सोफा) तैयार करवाना है, जो आपको उसकी फोटो या डिजाइन देना होगा. इसके साथ ही कैदियों ने कई सैंपल भी तैयार किए हैं. उसे देखकर भी आप आपना सामना तैयार करवा सकते हैं.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव: सूची तक ही सीमित रहे कांग्रेस के स्टार प्रचारक, हल्के में लड़ा जा रहा चुनाव!

कई कैदी हुनरमंद: जिला कारागार में कई कैदी हुनरमंद भी है. कैदियों ने घर में रखे जाने वाले लकड़ी के मंदिर भी बनाए गए हैं. इसी के साथ-साथ घर में रिलैक्स मूड में देखने के लिए खास तरह की कुर्सियां भी बनाई गई हैं, जिस पर आप अपनी दिनभर की थकावट मिटा सकते हैं.

आप भी करवा सकते हैं अपना काम: अगर आप भी कैदियों कोई काम कराना चाहते हैं, तो आप बुधवार के दिन सुबह 10:00 से लेकर 3:00 बजे तक जिला कारागार हरिद्वार जा सकते हैं. हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर 01334-239400 भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.