रुड़की: शहर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा एक कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, अब कैदी की तलाश के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही जांच टीम भी गठित कर दी गई है.
दरअसल, रुड़की के उप कारागार में बंद कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी कादर को कलियर पुलिस ने 25 मई को आर्म्स एक्ट की धारा के तहत रुड़की जेल भेजा था. जेल जाने के तीन दिन बाद ही कैदी कादर की अचानक से तबियत बिगड़ गयी. जेल पुलिस ने अपराधी को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया.
पढ़ें- भू-अधिनियम के जंजाल से मिलेगी राहत, सूबे में होगा रेवेन्यू कोड का गठन
28 मई से कैदी का इलाज सिविल अस्पताल में ही चल रहा था. उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर अचानक वो अपने बैड से उठा और हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया. अभिरक्षकों ने कैदी को पकड़ने के लिए उसका काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर पुलिस ने कैदी की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
सीओ सिटी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि कैदी के फरार होने कि सूचना मिलने के बाद से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले व सुनसान इलाकों में कैदी की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. कैदी के आपराधिक इतिहास के बारे में उन्होंने बताया कि पूर्व में दोषी को चोरी और अन्य मामलों में जेल भेजा जा चुका है.