लक्सर: कंकरखता गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हालत में है. विद्यालय का कुछ हिस्सा गिर चुका है. विद्यालय के पास अपनी बिल्डिंग न होने से छात्र-छात्राएं बाहर बैठकर पठन-पाठन करने को मजबूर हैं. विद्यालय में तैनात शिक्षक ने बताया कि विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने से विद्यालय का एक हिस्सा पिछले वर्ष गिर गया था, हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में कक्षा 5 तक के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिये बाहर या एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करते हैं. जबकि हर कक्षा के लिए अलग कमरा होता है. ताकि बच्चे एकाग्र होकर पढ़ सकें. एक ही कमरे में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को लंबे समय से पढ़ाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों द्वारा इस बारे में विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन लोगों को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि स्कूल में लगभग 90 बच्चे अध्यनरत हैं. विद्यालय की बिल्डिंग कई वर्षों से जर्जर हालत में हैं. विद्यालय में केवल 2 कमरे है और ऑफिस का कमरा भी इसी में से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार के शौर्य वन में जिंदा रहेंगे पुलवामा के 40 शहीद
स्कूल में छात्रों ने भी कहा कि कमरे न होने से बाहर बैठना पड़ता है या किसी दूसरी क्लास के साथ बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. वहीं मामलें में उप शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है. इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी गई है. स्वीकृति मिलते ही शीघ्र बच्चों के लिए नए भवन की व्यवस्था कराई जाएगी.