ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते लक्सर व पिथौरागढ़ में बढ़े सब्जियों के दाम

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 12:02 AM IST

कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दैनिक उपभोग की चीजों पर भी कोरोना का असर पड़ा है. इन दिनों बाजारों में मिलने वाली सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं.

laksar
लक्सर व पिथौरागढ़ में बढ़े सब्जियों के दाम

लक्सर/पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दैनिक उपभोग की चीजों पर भी कोरोना का असर पड़ा है. बात अगर खान-पान की करें तो इन दिनों बाजारों में मिलने वाली सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. पहाड़ी जिले हो या फिर मैदानी जिले, हर जगह सब्जियों के दाम कमोवेश एक जैसे बने हुए हैं. सब्जियों के बढ़े दामों के कारण जनता परेशान है.

कोरोना वायरस के चलते लक्सर में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. कल तक जो टमाटर 20 से 30 रुपए किलो में मिल रहे थे, वह आज 70 से 80 रुपए किलो तक में बिक रहे हैं. आलू जो कल तक 15 से 18 रुपए किलो में बिक रहे थे, आज वह 30 से 35 रुपए किलो में बिक रहे हैं. सभी सब्जियों के रेट बढ़ जाने के कारण स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इन दामों पर लगाम लगाने के लिए गुहार लगाई है. आपको बता दें कि, 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्नान किया था, जिसका जनता ने अच्छे से पालन भी किया था. लेकिन इस एक दिन के जनता कर्फ्यू से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते लक्सर की जनता बेहद परेशान हो रही है.

लक्सर में सब्जियों के दाम बढ़े

पढ़े- एक्शन में जिला प्रशासन, लॉकडाउन में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई

वहीं, इस पूरे मामले पर जब तहसीलदार सुनैना राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों से कह दिया गया है कि वह अपनी दुकानों पर सभी सब्जियों के रेट लिस्ट चस्पा करें. अगर ऐसा नहीं किया गया और ब्लैक मार्केटिंग की गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पिथौरागढ़

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सूबे में लॉकडाउन आज से लागू हो गया है. लेकिन सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में हफ्ते भर से लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं. जिले को जोड़ने वाला अहम हाईवे भूस्खलन के कारण लगातार बंद हो रहा है. जिस कारण यहां जरूरी चीजों की किल्लत बनी हुई है और इसी किल्लत के चलते दाम भी आसमान छूने लगे है. वहीं, मुनाफाखोरों ने फलों और सब्जियों के दाम दोगुने कर दिए है. जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन मुनाफाखोरों पर कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है.

पिथौरागढ़ में बेहाल हुई जनता.

घाट-पिथौरागढ़ हाईवे पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन कहा जाता है. इस हाईवे के जरिए ही यहां के लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं. लेकिन ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते ये हाईवे बीते 7 दिनों में 5 दिन बंद रहा है. अहम हाईवे के बंद होने से यहां जरूरी चीजों की पहले से ही कमी बनी हुई है. खासकर सब्जी और फलों की भारी कमी दिखाई दे रही है. इसी कमी को चलते सब्जी-फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जो आलू यहां हफ्ते भर पहले 20 रुपये किलो में मिल रहा था, वो अब 40 जा पहुंचा है. प्याज लहसुन, टमाटर भी लगभग दोगुने दामों में मिल रहा है. फलों की कीमत भी सातवें आसमान पर है.

पढ़े- देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार

बता दें, बीते हफ्ते तक जो अनार सौ रूपये किलो था अब उसकी कीमत डेढ़ सौ जा पहुंची है. संतरा, सेब खरीदने के लिए भी लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है. हालांकि प्रशासन ने जरूरत से अधिक कीमत लेने वालों पर सख्ती भी शुरू कर दी है. बावजूद इसके मुनाफाखोरों पर लगाम लगाना आसान नहीं दिखता.

लक्सर/पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दैनिक उपभोग की चीजों पर भी कोरोना का असर पड़ा है. बात अगर खान-पान की करें तो इन दिनों बाजारों में मिलने वाली सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. पहाड़ी जिले हो या फिर मैदानी जिले, हर जगह सब्जियों के दाम कमोवेश एक जैसे बने हुए हैं. सब्जियों के बढ़े दामों के कारण जनता परेशान है.

कोरोना वायरस के चलते लक्सर में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. कल तक जो टमाटर 20 से 30 रुपए किलो में मिल रहे थे, वह आज 70 से 80 रुपए किलो तक में बिक रहे हैं. आलू जो कल तक 15 से 18 रुपए किलो में बिक रहे थे, आज वह 30 से 35 रुपए किलो में बिक रहे हैं. सभी सब्जियों के रेट बढ़ जाने के कारण स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इन दामों पर लगाम लगाने के लिए गुहार लगाई है. आपको बता दें कि, 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्नान किया था, जिसका जनता ने अच्छे से पालन भी किया था. लेकिन इस एक दिन के जनता कर्फ्यू से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते लक्सर की जनता बेहद परेशान हो रही है.

लक्सर में सब्जियों के दाम बढ़े

पढ़े- एक्शन में जिला प्रशासन, लॉकडाउन में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई

वहीं, इस पूरे मामले पर जब तहसीलदार सुनैना राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों से कह दिया गया है कि वह अपनी दुकानों पर सभी सब्जियों के रेट लिस्ट चस्पा करें. अगर ऐसा नहीं किया गया और ब्लैक मार्केटिंग की गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पिथौरागढ़

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सूबे में लॉकडाउन आज से लागू हो गया है. लेकिन सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में हफ्ते भर से लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं. जिले को जोड़ने वाला अहम हाईवे भूस्खलन के कारण लगातार बंद हो रहा है. जिस कारण यहां जरूरी चीजों की किल्लत बनी हुई है और इसी किल्लत के चलते दाम भी आसमान छूने लगे है. वहीं, मुनाफाखोरों ने फलों और सब्जियों के दाम दोगुने कर दिए है. जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन मुनाफाखोरों पर कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है.

पिथौरागढ़ में बेहाल हुई जनता.

घाट-पिथौरागढ़ हाईवे पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन कहा जाता है. इस हाईवे के जरिए ही यहां के लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं. लेकिन ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते ये हाईवे बीते 7 दिनों में 5 दिन बंद रहा है. अहम हाईवे के बंद होने से यहां जरूरी चीजों की पहले से ही कमी बनी हुई है. खासकर सब्जी और फलों की भारी कमी दिखाई दे रही है. इसी कमी को चलते सब्जी-फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जो आलू यहां हफ्ते भर पहले 20 रुपये किलो में मिल रहा था, वो अब 40 जा पहुंचा है. प्याज लहसुन, टमाटर भी लगभग दोगुने दामों में मिल रहा है. फलों की कीमत भी सातवें आसमान पर है.

पढ़े- देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार

बता दें, बीते हफ्ते तक जो अनार सौ रूपये किलो था अब उसकी कीमत डेढ़ सौ जा पहुंची है. संतरा, सेब खरीदने के लिए भी लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है. हालांकि प्रशासन ने जरूरत से अधिक कीमत लेने वालों पर सख्ती भी शुरू कर दी है. बावजूद इसके मुनाफाखोरों पर लगाम लगाना आसान नहीं दिखता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.