हरिद्वार: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे हैं. पहले दिन उन्होंने हरिद्वार में पार्टी पदाधिकारियों, मोर्च के अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. पहले दिन की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता की.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय प्रवास को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं, जिनके आधार पर ही आगे का काम किया जाएगा. बैठक में उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई कि किस तरह से और बेहतर किया जा सकता है.
पढ़ें- नड्डा के उत्तराखंड दौरे का पहला दिन: तीन बैठकों में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, चौथी जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सत्रों में बैठक की. इस बैठक में संगठन को लेकर चर्चा हुई. संगठन को जनता के बीच कैसे काम करना है. जनता के साथ संवाद कैसे बढ़ाया जाए ये बताया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया है. इस दिशा में कई और काम किए जाएंगे. जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे से संगठन के सभी लोगों में ऊर्जा का संचार भरपूर है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष कोई सकारात्मक मुद्दे उठाता है जो प्रदेश के हित में होंगे तो सरकार उन पर जरूर अमल करेगी.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन से बीजेपी उत्साहित है. बैठक में सभी को बताया गया है कि उन्हें किस प्रकार से जनता और संगठन के लिए कार्य करना है, जिससे पार्टी आगामी चुनाव मे अपना निर्धारित लक्ष्य पा सके.