रुड़की: आगामी 4 अक्टूबर को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे हैं. जिसके चलते आईआईटी सभागार में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर जानकारियां दी गई.
बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आईआईटी रुड़की प्रशासन और पुलिस प्रशासन कई दिन पहले ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईआईटी में जुट गए हैं. साथ ही कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारीयों द्वारा विशेष रूप से प्लान बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़े: आयकर विभाग ने स्टील व्यवसायी के ऑफिस में मारा छापा, देर रात तक की दस्तावेजों की जांच
आएआईटी निदेशक अजित चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह एक ही दिन का ही रहेगा. जो तीन सत्रों में चलेगा. जिसमें पीएचडी, एमटेक, बीटेक के छात्र-छात्राओं की डिग्री दी जाएगी. जिसे लेकर आईआईटी रुड़की तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे से दीक्षांत हॉल में शुरू होगा. इस बार कार्यक्रम में 2029 छात्र-छात्रों को डिग्रियां बांटी जाएगी. साथ ही तीन छात्रों को उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.