हरिद्वारः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद IIT रुड़की में दीक्षांत समारोह में शिरकत किया. जहां पर उन्होंने छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं. जिसके बाद अपने निजी दौरे पर परिवार के साथ कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात की. साथ ही पारद शिवलिंग का अभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को रुड़की के बाद अपने निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. जहां पर राष्ट्रपति ने अपने परिवार के साथ पारद शिवलिंग का अभिषेक किया. साथ ही करीब 50 मिनट के दौरे के दौरान राष्ट्रपति ने संतों के सानिध्य में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और वापस रवाना हुए.
ये भी पढ़ेंः IIT दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाकर खुश हुए छात्र
वहीं, राष्ट्रपति कोविंद के निजी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थी और भारी वाहनों के प्रतिबंध करने के साथ ट्रैफिक भी डाइवर्ट किया था. इस दौरान ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज के साथ भारी संख्या में साधु संत मौजूद रहे.