हरिद्वार: पहली बार जिला कारागार में दिवाली का आयोजन किया जाएगा. जिला कारागार को 11,00 दीये और 11,00 मोमबत्तियों के साथ ही रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों में अभी से ही जेल में बंद कैदी जुट गए हैं. इस बार दिवाली पर लजीज व्यंजनों के साथ ही मिठाइयां कैदियों को बांटी जाएगी.
पढ़ें- धनतेरस पर गहने खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, आपके हाथ लगेगा 'खरा' सोना
साथ ही भगवान श्रीराम का जिला कारागार में जोरदार स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम दीपावली के दिन 5 बजे शुरू कर दिया जाएगा.बता दें कि इससे पहले जिला कारागार में रामलीला का भी आयोजन किया गया था.