रुड़की: ढंडेरा गांव में रह रहे एक गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. बीते मार्च महीने में परिवार के मुखिया का निधन हो गया. जिसके बाद अब इस बारिश में मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मकान गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे आस पड़ोस के लोगों की मदद से पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मुफलिसी में दिन काट रही पीड़ित महिला ने अब शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन कहीं से भी उसे कोई मदद नहीं मिल रही है.
दरअसल, मामला रूड़की से सटे खानपुर विधानसभा के ढंडेरा स्थित मिलापनगर का है. जहां एक गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. मिलापनगर निवासी एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रही थी. अक्सर बारिश के दिनों में उसके मकान में पानी भर जाता है. मार्च महीने में परिवार के मुखिया का निधन हो गया. तब महिला के परिजन पीड़िता और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए. कुछ दिन अपने मायके रहने के बाद जब महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर वापस लौटी तो कच्चा मकान बरसात के कारण गिर चुका था.
इसके बावजूद पीड़ित महिला ने उसी मकान को सुधारने का मन बनाया और मकान की सफाई करने लग गई. इस दौरान मकान की दीवार एक बच्चे पर ऊपर गिर गई. जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के लिए एक लाख तक का खर्चा आने की बात डॉक्टरों ने कही है.
पढ़ें: बागेश्वर में प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन, सुनीता को मिला बेस्ट ड्रेसअप पुरस्कार
वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि बरसात के दिनों में अक्सर उनके मकान में पानी भर जाया करता है. वह प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत करवा चुकी है लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. महिला ने बताया कि पानी भरने के कारण उनका मकान ढह गया और जिसकी चपेट में आकर उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में पड़ोसियों द्वारा उसकी कुछ मदद की जा रही है. वहीं, कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक उसकी सुध लेने नहीं आया है.