हरिद्वार: प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में एक बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि, मठ मंदिर आश्रम से प्रदूषण का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस बैठक में अखाड़े आश्रमों के साधु संत व राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति और क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सभी आश्रमों एवं धर्मशालाओं को नोटिस भेजा था, जिसके बाद आश्रम एवं धर्मशाला के प्रबंधकों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से समस्या बताई थी, जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है.
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सभी संतों और धर्मशाला प्रबंधकों के आग्रह पर उन्होंने आश्रम, धर्मशालाओं और अखाड़ों पर प्रदूषण टैक्स को 2036 तक पूर्णतय: माफ कर दिया गया है, जो रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. वह भी निःशुल्क होगा और उसमें केवल तीन प्रकार के कागज के लिए जाएंगे. मदन कौशिक ने कहा कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर हरिद्वार में बिजली, पानी और सीवर टैक्स को भी घरेलू और धर्मार्थ किए जाने को लेकर बात करेंगे और जल्दी एक सकारात्मक परिणाम हरिद्वार की जनता को देंगे.
पढ़ें- 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार देगी दो बड़े तोहफे
बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक का यह निर्णय स्वागत योग्य है, जिससे हरिद्वार के आश्रम अखाड़े और धर्मशालाओं का संरक्षण और संवर्धन होगा. उम्मीद करते हैं जल्द ही बाकी की समस्याओं का भी हल मंत्री जी द्वारा किया जाएगा.