लक्सर: थाना पथरी की पुलिस ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों तक राशन, दवाई व ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाए. अभी तक पुलिस सैकड़ों व्यक्तियों की मदद कर चुकी है.
थाना क्षेत्र से वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस को फोन किया कि उनका स्वास्थ्य खराब है. कई दिन से बुखार आ रहा है. वह अपना ब्लड टेस्ट कराना चाहते हैं. इस पर थाना प्रभारी अमरचन्द शर्मा के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने ब्लड टेस्ट कराने की व्यवस्था कर सीनियर सिटीजन के घर से ही ब्लड सैंपल लैब भिजवाया तथा दवाई उपलब्ध कराई.
थाना पथरी की पुलिस ने कोविड संक्रमित व सांस लेने में दिक्कत पर दर्जनों व्यक्तियों को प्राण वायु उपलब्ध कराई. अभी तक कोतवाली की पुलिस दर्जनों जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा चुकी है. थानाध्यक्ष पथरी अमरचंद शर्मा को फोन से मिली सूचना पर पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाई. दरअसल फोन करने वालों ने बताया था कि उनके परिवार के सदस्य बीमार हैं. उन्हें ऑक्सीजन न होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत है. इस पर पुलिस ने कई व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराए.
ये भी पढ़िए: बच्चों में भी ब्लैक फंगस का खतरा, ऐसे करें बचाव
पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के तहत हर कोई अपना दायित्व निभा रहा है. पुलिस भी अपनी तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर है. जितना भी होगा हम लोगों की मदद के लिए तैयार रहेंगे.