रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद किशोरी के परिजन गुपचुप तरीके दाह संस्कार कराने के लिए निकले. तभी किसी शख्स ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में किशोरी की किस कारण मौत हुई है? इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिजन गुपचुप तरीके से शव का दाह संस्कार (cremation of girl) करने जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे (roorkee police stopped girl cremation) में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में झाड़ियों में मिला युवती का शव, उड़ीसा से जुड़े हैं तार
वहीं, शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस और परिजनों के बीच काफी जद्दोजहद भी हुई, लेकिन पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तहकीकात (Mundiyaki Village girl died) में जुट गई है.
मामले में कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा का कहना है कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.