ETV Bharat / state

छोटे से सुराग से हत्यारे पिता तक पहुंची पुलिस, धर्मांतरण के डर से मासूम बच्ची का गला रेता - मासूम बच्ची का गला रेता

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम के शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी. हत्या का शक पिता पर जा रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपी को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के गले पर भी ब्लेड से कट के गहरे निशान बने हैं, जिस कारण सिडकुल पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है,जहां उसका उपचार चल रहा है

Haridwar minor girl murder cas
जांच में जुटी हरिद्वार पुलिस.
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 1:33 PM IST

हरिद्वार: मंगलवार दोपहर सिडकुल थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में दो साल की मासूम का शव (haridwar minor girl murder) मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. बच्ची का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था. पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी (Haridwar murder case investigation) तक पहुंचने की लगातार कोशिश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त की. जांच में शक की सुई लगातार बच्ची के पिता कुलदीप पर जाकर टिक रही थी, जो आखिरकार सच साबित हो गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: पुलिस ने आरोपी पिता कुलदीप को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के गले पर भी ब्लेड से कट के गहरे निशान बने हैं, जिस कारण सिडकुल पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. उसके ठीक होने के बाद ही पुलिस उसे बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार करेगी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

बता दें कि हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद के नजदीक मंगलवार दोपहर कुछ ग्रामीणों ने खाला टीरा मार्ग पर झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा देखा था. सूचना पर पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बीएस चौहान और थानाध्यक्ष सिडकुल संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. प्रथम दृष्टया बच्ची के गले पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे, जिससे ये माना जा रहा था कि गला रेतकर हत्या की गई होगी.

इसके साथ ही घटना स्थल के पास से ब्लेड, दो मोबाइल फोन, जूते और एक शर्ट भी पुलिस को मिली. फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या करीब 24 घंटे पहले की गई थी. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटनास्थल के आसपास एक घायल व्यक्ति को देखा था. झाड़ियों से निकलते वक्त वो व्यक्ति लहूलुहान हालत में था.

पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. मृतक बच्ची की फोटो के आधार पर कुछ ग्रामीणों ने ही बच्ची की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि बच्ची बागपत के टिकरी गांव निवासी कुलदीप की बेटी है. स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए इस छोटे से सुराग ने दो साल की मासूम बच्ची के हत्याकांड (Haridwar minor girl murder) का जल्द खुलासा हो सका.
पढ़ें-झाड़ियों में पड़ा मिला दो साल की मासूम का शव, धारदार हथियार से गला रेतने के निशान

पति-पत्नी में हुआ था विवाद: फोटो से हुई पहचान के बाद मालूम हुआ कि बच्ची का पिता कुलदीप बागपत के टिकरी गांव (यूपी) का रहने वाला है जो अभी हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के डेंसो चौक इलाके में रहकर गाड़ी चलाता था. उसने फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर निवासी एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. सिडकुल पुलिस को इस बीच ये भी पता चला है कि बच्ची के माता-पिता अलग-अलग धर्म से हैं. दोनों के बीच विवाद होने पर पिता अपने साथ बच्ची को बागपत ले गया था, जबकि मां अपने घर बिजनौर चली गई थी. पुलिस मान रही है कि विवाद के कारण ही पिता ने बच्ची की हत्या की है. वहीं अब आरोपी की गिरफ्तार के बाद उसने सारे राज खोल दिए हैं और पुलिस का शक सही साबित हुआ.
पढ़ें- शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट, अब पुलिस ढूंढ रही

पुलिसिया पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसकी पत्नी उसकी बेटी के धर्मांतरण के लिए लंबे समय से दबाव बना रही थी, जिसके बाद वो बच्ची को लेकर अपने गांव चली गई. कुछ दिन पहले ही कुलदीप बच्ची को वहां से छीनकर अपने साथ लेकर आया था. इस बीच उसे डर सता रहा था कि कहीं उसकी पत्नी उसकी बच्ची का धर्मांतरण ना कर दे. यही सब सोचते हुए उसने बच्ची को ही मौत के घाट उतार दिया और खुद पर ही ब्लेड से वार किया.

वहीं, आरोपी के गले में गहरे घाव होने के कारण पुलिस उससे ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रही है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया आरोपी के ठीक होने के बाद उससे हत्याकांड के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल आरोपी का उपचार चल रहा है.

हरिद्वार: मंगलवार दोपहर सिडकुल थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में दो साल की मासूम का शव (haridwar minor girl murder) मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. बच्ची का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था. पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी (Haridwar murder case investigation) तक पहुंचने की लगातार कोशिश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त की. जांच में शक की सुई लगातार बच्ची के पिता कुलदीप पर जाकर टिक रही थी, जो आखिरकार सच साबित हो गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: पुलिस ने आरोपी पिता कुलदीप को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के गले पर भी ब्लेड से कट के गहरे निशान बने हैं, जिस कारण सिडकुल पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. उसके ठीक होने के बाद ही पुलिस उसे बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार करेगी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

बता दें कि हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद के नजदीक मंगलवार दोपहर कुछ ग्रामीणों ने खाला टीरा मार्ग पर झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा देखा था. सूचना पर पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बीएस चौहान और थानाध्यक्ष सिडकुल संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. प्रथम दृष्टया बच्ची के गले पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे, जिससे ये माना जा रहा था कि गला रेतकर हत्या की गई होगी.

इसके साथ ही घटना स्थल के पास से ब्लेड, दो मोबाइल फोन, जूते और एक शर्ट भी पुलिस को मिली. फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या करीब 24 घंटे पहले की गई थी. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटनास्थल के आसपास एक घायल व्यक्ति को देखा था. झाड़ियों से निकलते वक्त वो व्यक्ति लहूलुहान हालत में था.

पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. मृतक बच्ची की फोटो के आधार पर कुछ ग्रामीणों ने ही बच्ची की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि बच्ची बागपत के टिकरी गांव निवासी कुलदीप की बेटी है. स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए इस छोटे से सुराग ने दो साल की मासूम बच्ची के हत्याकांड (Haridwar minor girl murder) का जल्द खुलासा हो सका.
पढ़ें-झाड़ियों में पड़ा मिला दो साल की मासूम का शव, धारदार हथियार से गला रेतने के निशान

पति-पत्नी में हुआ था विवाद: फोटो से हुई पहचान के बाद मालूम हुआ कि बच्ची का पिता कुलदीप बागपत के टिकरी गांव (यूपी) का रहने वाला है जो अभी हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के डेंसो चौक इलाके में रहकर गाड़ी चलाता था. उसने फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर निवासी एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. सिडकुल पुलिस को इस बीच ये भी पता चला है कि बच्ची के माता-पिता अलग-अलग धर्म से हैं. दोनों के बीच विवाद होने पर पिता अपने साथ बच्ची को बागपत ले गया था, जबकि मां अपने घर बिजनौर चली गई थी. पुलिस मान रही है कि विवाद के कारण ही पिता ने बच्ची की हत्या की है. वहीं अब आरोपी की गिरफ्तार के बाद उसने सारे राज खोल दिए हैं और पुलिस का शक सही साबित हुआ.
पढ़ें- शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट, अब पुलिस ढूंढ रही

पुलिसिया पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसकी पत्नी उसकी बेटी के धर्मांतरण के लिए लंबे समय से दबाव बना रही थी, जिसके बाद वो बच्ची को लेकर अपने गांव चली गई. कुछ दिन पहले ही कुलदीप बच्ची को वहां से छीनकर अपने साथ लेकर आया था. इस बीच उसे डर सता रहा था कि कहीं उसकी पत्नी उसकी बच्ची का धर्मांतरण ना कर दे. यही सब सोचते हुए उसने बच्ची को ही मौत के घाट उतार दिया और खुद पर ही ब्लेड से वार किया.

वहीं, आरोपी के गले में गहरे घाव होने के कारण पुलिस उससे ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रही है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया आरोपी के ठीक होने के बाद उससे हत्याकांड के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल आरोपी का उपचार चल रहा है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.