हरिद्वार: बीते दिनों गंगा किनारे रोड़ी बेलवाला से गायब चार सगी नाबालिग बहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रुड़की रेलवे स्टेशन पर चार नाबालिग लड़कियों के साथ दो व्यक्ति बैठे है, जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ.
बता दें कि बीते 29 जनवरी को मनोज की चार नाबालिग बेटियां अचानक घर से गायब हो गई थी. मनोज हरिद्वार के विष्णु घाट पर फूल पत्ती बेचकर अपना गुजर बसर करता है. घर से गायब बेटियों की शिकायत मनोज ने हरिद्वार कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने एक टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें:साध्वी पद्मावती को अनशन से जबरन उठाने पर भड़का मातृ-सदन, CM समेत 150 के खिलाफ FIR
वहीं, शुक्रवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पर चार नाबालिग लड़कियों सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस चारों लड़कियों को भिक्षावृत्ति के लिए ले जा रहा थे. वहीं, दोनों आरोपी दिल्ली के लोनी बॉर्डर का रहने वाले हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, कि इससे पहले भी बच्चों को इस तरीके से अपहरण कर उनसे भिक्षावृत्ति तो नहीं कराई गई है. साथ ही पुलिस तहकीकात कर रही है कि ये दोनों आरोपी किसी सक्रिय गैंग के सदस्य तो नहीं है.