रूड़की: मंगलौर कोतवाली पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने लंढौरा क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर से करीब 40 लाख रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिन ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. मामले का खुलासा सोमवार को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया.
एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से लंढौरा क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाइयों के बिक्री होने की जानकारी मिली थी. मुखबिर की सूचना रविवार शाम को मंगलौर सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस को वहां से कुछ संदिग्द दवाइयां मिली. जिसकी जानकारी पुलिस ने ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को दी.
पढ़ें- शेर सिंह गढ़िया ने की बीस सूत्रीय कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक
ड्रग्स विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से मामले की पड़ताल की गई तो मेडिकल स्टोर से करीब 40 लाख रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां मिली. इस मामले में पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.