रुड़की: कोरोना देशभर में अपना कहर बरपा रहा है. इसके कारण लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. कोरोना वारियर्स कहे जाने वाले पुलिसकर्मी भी अब इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. वर्तमान में पुलिसकर्मी की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
कोरोना काल में पुलिस पूरी मुस्तैदी से वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी दे रही है. कोरोना महामारी ने पुलिसकर्मियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. हाल ही में हरिद्वार के कस्बा मंगलोर चौकी में तैनात एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद चौकी को सील कर सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. वहीं जिले के तमाम कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के करोना पॉजिटिव की खबरें सामने आ रही हैं. इन सभी कोतवाली को सील कर पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट पहुंचा गोल्ज्यू मंदिर के प्रबंधन कमेटी का मामला, DM समेत कई अधिकारियों को नोटिस जारी
भगवानपुर थाना क्षेत्र में अब तक 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा इमलीखेड़ा चौकी में भी एक सिपाही को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद चौकियों को सील कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों में कोरोना फैलने से अब प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उधर जिले में भी कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने से उनकी कमी साफ देखी जा सकती है. वहीं, सीमाओं पर भी पुलिस बल अब कम ही नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में सरकार, भष्टाचार के आरोप में हरिद्वार DEO सस्पेंड
वहीं, एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई का कहना है कि पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही जो पुलिसकर्मी बाहर से काम करके आ रहे हैं, उनको भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा शहर भर में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे वो कोरोना की चपेट में आने से बच सके.