ETV Bharat / state

लक्सर में दहेज हत्या का मामला दर्ज, आरोपी पति फरार - लक्सर में हत्या का मामला

दहेज हत्या का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Laksar
लक्सर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:45 PM IST

लक्सर: सुल्तानपुर पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने और जहर देकर मारने के मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी मामले की जांच जारी है और आरोपी फरार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नसीरपुर कला गांव निवासी नजीम पुत्र तमकीन ने पुलिस को एक तहरीर हैं. जिसमें उनसे कहा कि उसकी बहन शबनम की शादी छह महीने पहले निहंदपुर गांव निवासी समीर पुत्र ताहिर से हुई थी. आरोप है कि समीर उनकी बहन शबनम को कम दहेज लाने का ताना देता था. इसके अलावा वो कार की भी मांग कर रहा था. कार नहीं देने पर उनसे शबनम को तलाक देने की धमकी दी थी.

पढ़ें- पानी के कनेक्शन को लेकर पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला, VIDEO वायरल

नजीम के मुताबिक, बीती 12 अक्टूबर को उसकी बहन की आरोग्य हॉस्पिटल पुहाना में भर्ती होने की खबर आई थी. उसी दिन शाम के समय उसकी मौत हो गयी. जानकारी करने पर पता चला कि उसने घर पर परिजनों के साथ किचन में खाना बनाया. आरोप है कि जीजा समीर ने उसकी बहन शबनम के खाने में जहर मिलाकर उसे मार दिया.

नजीम के अनुसार शाम को उसने जीजा को फोन किया था कि शबनम से बात करनी है. जब वह अपनी बहन के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद जीजा अस्पताल पहुंचा और उनकी बहन का शव उठाकर ले गया. जाते समय उसने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. बाद में उनकी सूचना पर लक्सर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया.

इस बारे में लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समीर ताहिर और अफसाना मोहम्मद के खिलाफ दहेज अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 और हत्या की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

लक्सर: सुल्तानपुर पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने और जहर देकर मारने के मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी मामले की जांच जारी है और आरोपी फरार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नसीरपुर कला गांव निवासी नजीम पुत्र तमकीन ने पुलिस को एक तहरीर हैं. जिसमें उनसे कहा कि उसकी बहन शबनम की शादी छह महीने पहले निहंदपुर गांव निवासी समीर पुत्र ताहिर से हुई थी. आरोप है कि समीर उनकी बहन शबनम को कम दहेज लाने का ताना देता था. इसके अलावा वो कार की भी मांग कर रहा था. कार नहीं देने पर उनसे शबनम को तलाक देने की धमकी दी थी.

पढ़ें- पानी के कनेक्शन को लेकर पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला, VIDEO वायरल

नजीम के मुताबिक, बीती 12 अक्टूबर को उसकी बहन की आरोग्य हॉस्पिटल पुहाना में भर्ती होने की खबर आई थी. उसी दिन शाम के समय उसकी मौत हो गयी. जानकारी करने पर पता चला कि उसने घर पर परिजनों के साथ किचन में खाना बनाया. आरोप है कि जीजा समीर ने उसकी बहन शबनम के खाने में जहर मिलाकर उसे मार दिया.

नजीम के अनुसार शाम को उसने जीजा को फोन किया था कि शबनम से बात करनी है. जब वह अपनी बहन के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद जीजा अस्पताल पहुंचा और उनकी बहन का शव उठाकर ले गया. जाते समय उसने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. बाद में उनकी सूचना पर लक्सर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया.

इस बारे में लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समीर ताहिर और अफसाना मोहम्मद के खिलाफ दहेज अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 और हत्या की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.