लक्सर: खानपुर एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई. साथ ही लोगों को इसके नुकसान और इससे बचने की अपील की गई.
बता दें कि थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई रैली में ऑडियो वीडियो के माध्यम से गांव के मुख्य चौक, तुगलपुर, जोगावाला, चंदपुरी, माडाबेला, सिंकन्दरपुर, गोवर्धनपुर, शाहपुर, प्रह्लादपुर हस्तमौली में लोगों को जागरूक किया गया.
पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल
इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है. जिससे उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है. इसलिए लोगों को नशे को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए. उन्होंने नशा त्यागने के साथ इस कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की. उपनिरिक्षक आशीष नेगी ने भी नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया. साथ ही लोगों को नशा त्यागने के लिए प्रेरित किया.