ETV Bharat / state

युवक के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, कोतवाली का किया घेराव - युवक अपहरण और मारपीट

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की पिटाई की गई थी.

roorkee
युवक का अपहरण कर जमकर की मारपीट
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:45 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बड़ी संख्या में मंगलौर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने और गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली का घेराव किया.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम, सीसीटीवी से लैस होंगे बागेश्वर के सभी थाने

गौरतलब है कि बुधवार को मखदूमपुर स्कूल में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मौके पर ही कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर घर भेज दिया था. आरोप है कि बीते दिन मखदूमपुर गांव निवासी अमित राठौर लखनोता चौक पर बाल कटाने के लिए गया था, इसी बीच टिकोला गांव के दर्जन भर युवकों ने अमित राठौर का अपहरण कर लिया और अपने गांव ले जाकर बंधक बना लिया. जिसके बाद कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि युवक को दौड़ा- दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया.

वहीं, मारपीट की घटना से आक्रोशित भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मंगलौर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव किया. आरोप है कि युवक को बचाने गए परिवार के दो सदस्यों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. फिलहाल मंगलौर कोतवाली पुलिस ने टिकोला गांव के कुछ युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जाति सूचक शब्दों की धराओं में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बड़ी संख्या में मंगलौर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने और गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली का घेराव किया.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम, सीसीटीवी से लैस होंगे बागेश्वर के सभी थाने

गौरतलब है कि बुधवार को मखदूमपुर स्कूल में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मौके पर ही कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर घर भेज दिया था. आरोप है कि बीते दिन मखदूमपुर गांव निवासी अमित राठौर लखनोता चौक पर बाल कटाने के लिए गया था, इसी बीच टिकोला गांव के दर्जन भर युवकों ने अमित राठौर का अपहरण कर लिया और अपने गांव ले जाकर बंधक बना लिया. जिसके बाद कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि युवक को दौड़ा- दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया.

वहीं, मारपीट की घटना से आक्रोशित भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मंगलौर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव किया. आरोप है कि युवक को बचाने गए परिवार के दो सदस्यों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. फिलहाल मंगलौर कोतवाली पुलिस ने टिकोला गांव के कुछ युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जाति सूचक शब्दों की धराओं में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.