हरिद्वारः उत्तराखंड में चर्चित एई जेई पेपर लीक मामले में कनखल पुलिस ने एक बार फिर अपना शिकंजा कसा है. इस बार पुलिस ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व निलंबित अनुभाग अधिकारी समेत छह आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. जबकि, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले में पुलिस पहले ही कुछ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है.
उत्तराखंड में एई जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल आरोपियों पर एसओ कनखल नरेश राठौड़ की तरफ से निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जिनमें से एक आरोपी मौजूदा समय में जमानत पर रिहा चल रहा है. पटवारी और एई जेई परीक्षा प्रश्न पत्र लीक का मामला आज भी सुर्खियों में है. प्रकरण में शामिल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला अनवरत जारी है. कनखल पुलिस ने इससे पहले पटवारी पेपर लीक के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा था.
ये भी पढ़ेंः AE JE Paper Leak मामले में पूर्व BJP नेता का भाई गिरफ्तार, संजय धारीवाल को छिपाने में की थी मदद
दरअसल, एसओ नरेश राठौड़ की तरफ से गैंग लीडर लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार पुत्र वैधनाथ निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल निवासी लोक सेवा आयोग कैंपस, बीजेपी नेता नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी गांव आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी पूर्वावाल लक्सर, विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जय सिंह निवासी गांव चुड़ियाला भगवानपुर, बिशू बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर और अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak Case: केंद्रपाल सहित तीन नकल माफिया की होगी संपत्ति जब्त, STF ने डीएम को भेजी रिपोर्ट
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजीव कुमार ने अपने गैंग के साथ मिलकर एई जेई परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक किया था. सभी आरोपी देहरादून के सुद्धोवाला जेल में बंद है. जबकि, अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द मंगलौर अभी जमानत पर बाहर है. बता दें कि बीती रोज एसटीएफ ने पूर्व बीजेपी नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को दबोचा था.