हरिद्वार: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने दिव्यांग बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया. हद तो तब हो गई जब महिला की सुनवाई थाने में भी नहीं हुई. ऐसे में थक हारकर पीड़िता कोर्ट की शरण में गई. लिहाजा, अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि दिव्यांग महिला का दहेज के लिए उत्पीड़न कर घर से बाहर निकालने का मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, बीना देवी निवासी सुभाष नगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पुत्री शिवानी शारिरिक रूप से दिव्यांग है. राजीव निवासी श्यामपुर से उसका विवाह हुआ था. ससुरालियों ने शादी से पहले मकान बनवाकर देने की शर्त रखी थी. परिजनों ने पांच लाख रुपये खर्च करके उनका मकान बनवाया.
पढ़ें- कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
वहीं, आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालियों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया. मई माह में बीमारी की हालत में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग को लेकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपित पति राजीव परिजन कालू, बीना और सपना निवासीगण ग्राम श्यामपुर कांगड़ी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज: कनखल क्षेत्र की विवेकानंद एनक्लेव में रहने वाली पदार्था-धनपुरा सीट से जिला पंचायत सदस्य दर्शना के घर पहुंचकर पूर्व प्रधान नजाकल अली निवासी गांव पदार्था पथरी ने तोड़फोड़ कर दी थी. जिसके बाद पुलिस पूर्व प्रधान को पकड़कर थाने ले आई और उसका शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया था. वहं, शुक्रवार देर रात जिपं सदस्य दर्शना ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद उसका करीबी नजाकल अली उसे उसके अनुसार कार्य करने का दबाव बना रहा था लेकिन उसने गलत कार्य करने से बिलकुल इंकार कर दिया था.
वहीं, आरोप है कि उसके घर पहुंचे पूर्व प्रधान ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी और बीच बचाव में आई उसकी बेटी को भी नहीं बख्शा. आरोप है कि पूर्व प्रधान ने उसके घर में तेाड़फोड़ करते हुए भीमराव आंबेडकर एवं भगवान बुद्ध के फोटो दीवार से उतारकर नीचे गिरा दिए और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि जिपं सदस्य की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.