ETV Bharat / state

होशियारी पड़ी भारी! शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर दिखाया जख्मी, पुलिस ने थाने में बुलवाया 'कुकड़ू कू' - police filed a case against the person who reached the police station after putting chicken blood on his body In Roorkee

रुड़की में एक युवक को पुलिस के साथ होशियारी करना भारी पड़ गया. युवक ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए एक साजिश रची थी, जिसमें वो खुद फंस गया. युवक थाने में अपने सिर और कपड़ों पर मुर्गे का खून लगाकर पहुंचा था.

Roorkee
Roorkee
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 5:03 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाने में गुरुवार को अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपना मेडिकल कराने के लिए थाने में मुर्गे का खून लगाकर पहुंच गया और पुलिस से मेडिकल के लिए मजरूबी चिट्ठी मांगने लगा. हालांकि जब पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ तो सारा राज खुल गया.

जानकारी के मुताबिक रिहान निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर का अपने दोस्त कदीर निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपी रिहान अपने दोस्त कदीर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करना चाहता था और उसके लिए डॉक्टर से मेडिकल कराने की जरूरत थी. इसके लिए रिहान ने एक प्लान बनाया.

शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर दिखाया जख्मी
पढ़ें- रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा लेटर

रिहान सिर और कपड़ों पर मुर्गे का खून लगाकर भगवानपुर थाने पहुंचा और पुलिस ने मेडिकल के लिए मजरूबी चिट्ठी मांगी. लेकिन पुलिस ने देखा की उसके सिर पर किसी भी तरह की चोट नहीं थी. हालांकि सिर और कपड़ों पर खून जरूर लगा हुआ था.

पुलिस ने जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो रिहान के बताया कि वह मुर्गे का ब्लड लगाकर मेडिकल के लिए चिट्ठी मजरुबी लेने आया है. ऐसे में पुलिस ने उस पर उल्टा मामला दर्ज कर दिया है. रिहान के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है.

रुड़की: भगवानपुर थाने में गुरुवार को अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपना मेडिकल कराने के लिए थाने में मुर्गे का खून लगाकर पहुंच गया और पुलिस से मेडिकल के लिए मजरूबी चिट्ठी मांगने लगा. हालांकि जब पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ तो सारा राज खुल गया.

जानकारी के मुताबिक रिहान निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर का अपने दोस्त कदीर निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपी रिहान अपने दोस्त कदीर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करना चाहता था और उसके लिए डॉक्टर से मेडिकल कराने की जरूरत थी. इसके लिए रिहान ने एक प्लान बनाया.

शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर दिखाया जख्मी
पढ़ें- रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा लेटर

रिहान सिर और कपड़ों पर मुर्गे का खून लगाकर भगवानपुर थाने पहुंचा और पुलिस ने मेडिकल के लिए मजरूबी चिट्ठी मांगी. लेकिन पुलिस ने देखा की उसके सिर पर किसी भी तरह की चोट नहीं थी. हालांकि सिर और कपड़ों पर खून जरूर लगा हुआ था.

पुलिस ने जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो रिहान के बताया कि वह मुर्गे का ब्लड लगाकर मेडिकल के लिए चिट्ठी मजरुबी लेने आया है. ऐसे में पुलिस ने उस पर उल्टा मामला दर्ज कर दिया है. रिहान के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.