हरिद्वार: धर्मनगरी पुलिस के लिए सिरदर्द बने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को पथरी थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई है. वहीं, सिडकुल थाना क्षेत्र में 4 साल के अपहृत बच्चे को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही बच्चे का अपहरण करने वाले दंपत्ति भी पुलिस की गिरफ्त में है.
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी, इसको देखते हुए एसएसपी ने सभी थानों को निर्देशित किया था, जिसके बाद पथरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन चार अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, पुलिस को इन शातिरों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद हुई है. साथ ही इनके पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि चारों शातिर पुरकाजी के रहने वाले हैं और इन्होंने वहां भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
सिडकुल थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व 4 साल के मासूम का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बच्चे को भी बरामद किया है. अपहरण का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले राजीव ने 10 तारीख को थाना सिडकुल में तहरीर दी थी कि उनके 4 साल के बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने वाहनों में की तोड़फोड़, 'खाकी' की सुस्त चाल से व्यापारियों में रोष
पुलिस खुलासे में पता लगा कि रावली महदूद के रहने वाले पति पत्नी ने बच्चे का अपहरण किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्चे का अपहरण कर उसे अपने रिश्तेदार के यहां संभल भेज दिया था. लेकिन, उनके द्वारा बच्चे को रखने से मना करने के बाद वो कहीं और लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बच्चों को अगवा करने के लिए इनके द्वारा बताया गया कि इनकी चार बेटियां हैं, लड़का नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.