लक्सर: कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस टीम नगर के हर घर, प्रतिष्ठानों में जाकर वहां काम करने वाले और बाहर से आकर किराए पर रहने वालों का सत्यापन कर रही है. पुलिस ने क्षेत्र के नागरिकों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है.
पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में रुड़की मेयर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
क्षेत्र में चोरी लूट आदि की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाने का फैसला लिया है. नगर में प्रचार-प्रसार कर नागरिकों से अपील की है कि वह घरों में रहने वाले किरायेदारों तथा घरों में काम करने वाले घरेलू नौकरों, प्रतिष्ठानों में कार्य करने वालें नौकर का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं, जिससे जांच कर उनका पूर्ण सत्यापन हो सके.
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर किरायेदारों के सत्यापन व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के लिए कुल 5 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस नगर क्षेत्र में मुनादी करते हुए लोगों को किरायेदारों व कर्मचारियों का सत्यापन करेगी. वहीं, एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने कुल 155 लोगों का सत्यापन किया और 29 लोगों के चालान काटे.