ETV Bharat / state

ठगी के आरोपी को छुड़ाने कोतवाली गए MLA कर्णवाल, पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं को पीटा - रुड़की वायरल वीडियो

रुड़की के मंगलौर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटते नजर आ रही है. वीडियो के मुताबिक बीजेपी विधायक कार्यकर्ताओं के साथ ठगी के आरोपी को छुड़ाने कोतवाली गए थे.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 7:01 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंगलौर पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडों से पीटती नजर आ रही है. वीडियो में कोतवाल यशपाल बिष्ट भी बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वीडियो में भाजपा के काफी कार्यकर्ता और नेता भी दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये है कि ये सब किस्सा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के सामने हुआ है.

ये है मामलाः जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भाजपा के कुछ कार्यकर्ता ठगी के एक आरोपी को छुड़ाने मंगलौर कोतवाली पहुंचे थे. इस पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को छोड़ने से मना कर दिया तो भाजपा कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा

वहीं इसके बाद मंगलौर कोतवाल यशपाल बिष्ट बीजेपी के नेताओं को बातचीत के लिए अपने कार्यालय में बुलाते हैं. इस दौरान कोतवाल और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस हो जाती है. इस दौरान भाजपा विधायक के सामने ही दोनों तरफ से गाली-गलौज होती है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की के तीनों राक्षस भेजे गए जेल, दिव्यांग से गैंगरेप कर बनाया था अश्लील वीडियो

इस दौरान पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई करना शुरू कर देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस एक कार्यकर्ता को पीटते हुए हवालात की तरफ ले जा रही है. पुलिस द्वारा मारपीट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले पर बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सागर गोयल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम समेत कई मंडल के अध्यक्ष बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून गए हैं.

वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच लक्सर सीओ के द्वारा कराई जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़कीः हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंगलौर पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडों से पीटती नजर आ रही है. वीडियो में कोतवाल यशपाल बिष्ट भी बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वीडियो में भाजपा के काफी कार्यकर्ता और नेता भी दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये है कि ये सब किस्सा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के सामने हुआ है.

ये है मामलाः जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भाजपा के कुछ कार्यकर्ता ठगी के एक आरोपी को छुड़ाने मंगलौर कोतवाली पहुंचे थे. इस पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को छोड़ने से मना कर दिया तो भाजपा कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा

वहीं इसके बाद मंगलौर कोतवाल यशपाल बिष्ट बीजेपी के नेताओं को बातचीत के लिए अपने कार्यालय में बुलाते हैं. इस दौरान कोतवाल और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस हो जाती है. इस दौरान भाजपा विधायक के सामने ही दोनों तरफ से गाली-गलौज होती है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की के तीनों राक्षस भेजे गए जेल, दिव्यांग से गैंगरेप कर बनाया था अश्लील वीडियो

इस दौरान पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई करना शुरू कर देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस एक कार्यकर्ता को पीटते हुए हवालात की तरफ ले जा रही है. पुलिस द्वारा मारपीट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले पर बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सागर गोयल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम समेत कई मंडल के अध्यक्ष बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून गए हैं.

वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच लक्सर सीओ के द्वारा कराई जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.