ETV Bharat / state

तमंचे के साथ फोटो किया अपलोड, पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

हरिद्वार जिले में कुछ युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लक्सर से सामने आया है. जहां एक युवक ने तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, फिर क्या था, पुलिस ने पकड़ लिया. अब युवक को जेल की हवा खानी पड़ गई.

Police Arrested youth For upload Photo with Pistol
युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 25, 2023, 3:42 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने और जनता में खौफ पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए दबंगई दिखाने का वीडियो और फोटो मिला था. जिस पर लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की.
ये भी पढ़ेंः तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तारः वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी को पच्चवेली श्मशान घाट के पास अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आशीष उर्फ मोंटू पुत्र जगपाल सिंह बताया. जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कला गांव का रहने वाला है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तमंचा या अवैध हथियारों के साथ लोगों में खौफ पैदा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने अवैध असलहे के साथ फोटो अपलोड किया था. गौर हो कि कुछ दिन पहले भी एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालने पर गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद तमंचे के साथ डिस्को करने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने और जनता में खौफ पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए दबंगई दिखाने का वीडियो और फोटो मिला था. जिस पर लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की.
ये भी पढ़ेंः तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तारः वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी को पच्चवेली श्मशान घाट के पास अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आशीष उर्फ मोंटू पुत्र जगपाल सिंह बताया. जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कला गांव का रहने वाला है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तमंचा या अवैध हथियारों के साथ लोगों में खौफ पैदा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने अवैध असलहे के साथ फोटो अपलोड किया था. गौर हो कि कुछ दिन पहले भी एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालने पर गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद तमंचे के साथ डिस्को करने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.