हरिद्वार : नगर कोतवाली पुलिस ने शराब व स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. दोनों में एक आरोपी हरिद्वार का, जबकि दूसरा यूपी के सीतापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
नगर कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ललतारो पुल पर छापेमारी की. इस दौरान 7.30 ग्राम स्मैक के साथ आशीष को गिरफ्तार किया. आरोपी यूपी के सीतापुर का रहने वाला बताया जा रहा है. बरामद स्मैक की कीमत तीस हजार रुपए बताई जा रही है.
पढ़ेंः घर में जुआ खेलते तीन रंगे हाथ गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद
वहीं, दूसरी तरफ गढ्ढा पार्किंग के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे प्रदून सैनी को देसी शराब के 25 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी हरिद्वार का रहने वाला है, जो लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.