रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह से लूट की घटनाओं में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को लूटी गई रकम भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक घटना बीती पांच फरवरी की है. जिसमें लक्सर निवासी हरि सिंह कलियर से मोहम्मदपुर गांव की ओर फोन पर बात करते हुए जा रहा था. जैसे ही वह नगर निगम पुल के पास पहुंचा तो दो युवकों ने उसका बैग लूट लिया. बैग में 22 हजार की नकदी, आधार कार्ड और अन्य पेपर थे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू की थी. पुलिस ने एक आरोपी शहजाद को पहले ही जेल दिया था. शहजाद के पास से पुलिस को 16 हजार की लूटी हुई नगदी बरामद हुई थी. आज पुलिस ने उसके दूसरे साथी शकील उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार कर लिया है. भूरा के पास से बाकी के लूटे हुए 5,500 रुपये बरामद हुए हैं.
पढ़ें:कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
दूसरी घटना रुड़की के कृष्णा नगर की है. जहां पर 19 मार्च को स्कूटी सवार दो बदमाश मनोज नाम के युवक की स्कूटी और पर्स छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रामपुर गांव निवासी शमीम को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को छीने गए पर्स के लगभग 13,500 रुपये और स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का एक साथी जावेद को पुलिस तलाश कर रही है.