रुड़की: कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड वापस आने वाले लोगों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग कराई जा रहा है. साथ ही बॉर्डर पर लोगों की मेडिकल चेकअप और नाम-पता लेने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है.
नारसन बॉर्डर पर दिल्ली के युवक बिना स्क्रीनिंग कराए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों युवकों को मिलिट्री चौराहे पर पकड़ लिया. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना के मुताबिक दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी और चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से बीयर की केन भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज
रुड़की पुलिस फिलहाल कार के सीज कर आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. रुड़की पुलिस ने जब कार सवार युवकों से पास मांगा तो दोनों ने नशे में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और अपनी पहुंच की धौंस देने लगे. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक बिना पास उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे थे और शराब के नशे में धुत थे.