ETV Bharat / state

रुड़की में तीन ट्रक चोर गिरफ्तार, यहां लगाने जा रहे थे ठिकाने - एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह

आखिरकार रुड़की ट्रक चोरी के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि, एक आरोपी फरार है. जो आरोपी फरार है, उसके ट्रक में चोरी की ट्रक का इंजन लगाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. अब तीनों आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

Police Arrested Three thieves with Truck
ट्रक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:28 PM IST

रुड़कीः भगवानपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए ट्रक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (SP Dehat Swapn Kishore Singh) ने बताया कि बीती 25 दिसंबर की रात को किशनपुर जमालपुर निवासी आसिफ का ट्रक पुहाना-इकबालपुर रोड से चोरी हो गया था. आसिफ ने अगले दिन ट्रक चोरी की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा घटनास्थल से मोबाइल का डंप डाटा भी उठाया था. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी.

रविवार को पुलिस को पता चला कि ट्रक चोरी करने वाले आरोपी पिकअप वाहन में खेलपुर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोक लिया. पुलिस ने वाहन सवार परवेज उर्फ मोनी और कादिर निवासी खालापार मुजफ्फरनगर, मुनीर निवासी तेजलहेड़ा, थाना छपार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक भी बरामद किया गया.

चोरी की ट्रक को यहां लगाने जा रहे थे ठिकानेः पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी इस्तखार भी है. जो ग्राम काजी वाला थाना कोतवाली मंगलौर का रहने वाला है. आरोपियों ने बताया कि वो आसिफ के ट्रक का इंजन इस्तखार के ट्रक में लगाने वाले थे और बाकी के पार्ट्स कबाड़ी को बेचने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. साथ पकड़े गए आरोपियों के एक साथी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः युवाओं के 'सपनों' से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत दो को किया अरेस्ट

रुड़कीः भगवानपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए ट्रक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (SP Dehat Swapn Kishore Singh) ने बताया कि बीती 25 दिसंबर की रात को किशनपुर जमालपुर निवासी आसिफ का ट्रक पुहाना-इकबालपुर रोड से चोरी हो गया था. आसिफ ने अगले दिन ट्रक चोरी की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा घटनास्थल से मोबाइल का डंप डाटा भी उठाया था. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी.

रविवार को पुलिस को पता चला कि ट्रक चोरी करने वाले आरोपी पिकअप वाहन में खेलपुर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोक लिया. पुलिस ने वाहन सवार परवेज उर्फ मोनी और कादिर निवासी खालापार मुजफ्फरनगर, मुनीर निवासी तेजलहेड़ा, थाना छपार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक भी बरामद किया गया.

चोरी की ट्रक को यहां लगाने जा रहे थे ठिकानेः पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी इस्तखार भी है. जो ग्राम काजी वाला थाना कोतवाली मंगलौर का रहने वाला है. आरोपियों ने बताया कि वो आसिफ के ट्रक का इंजन इस्तखार के ट्रक में लगाने वाले थे और बाकी के पार्ट्स कबाड़ी को बेचने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. साथ पकड़े गए आरोपियों के एक साथी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः युवाओं के 'सपनों' से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत दो को किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.