लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने चोरी की दस बाइकें बरामद की हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अभिषेक, बंटी और नीरज हैं.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते बताया कि खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर बाइक सवार तीन लोगों पर पड़ी. पुलिस ने तीनों को रूकने का इशारा किया तो वे सकपका गए. तीनों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन उसमें वो कामयाब नहीं हो पाए. पहले तो पूछताछ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने सारी सच्चाई बात दी.
पढ़ें- Pithoragarh Road Accident: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोगों की मौत
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. हरिद्वार जिले में अलग-अलग जगह से बाइकों की चोरी करते है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाइकें बरामद की है. पुलिस को जो 10 बाइकें मिली है, उनमें से 6 बाइकों की चोरी की रिपोर्ट हरिद्वार के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.
लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपी सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में किराए पर रहते है. आरोपियों ने जो बाइकें चुराई है, वो सभी हीरो कंपनी की स्प्लेंडर है. स्प्लेंडर का लॉक आसानी से टूट जाताा है, इसीलिए ये गिरोह स्प्लेंडर बाइक को ही निशाना बनाते थे. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.