ETV Bharat / state

आरिफ हत्याकांड: तीन गिरफ्तार, पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए दागी थी गोली - Police arrested three people in Arif murder case

आरिफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नावेद अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था. इसी वजह से उसने तीन साथियों के साथ मिलकर आरिफ की हत्या कर दी.

Arif murder case
आरिफ हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:50 PM IST

Updated : May 20, 2020, 9:01 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हुये आरिफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आपसी झगड़े के दौरान आरिफ की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक 18 मई को इब्राहिमपुर बाग में आरिफ की हत्या की गई थी. मृतक आरिफ और आरोपी नावेद के परिजनों के बीच सबमर्सिबल पंप और ट्रैक्टर को लेकर मारपीट हुई थी. गांव के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले में सुलह कराई थी लेकिन आरोपी नावेद अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था. इसी वजह से उसने तीन साथियों के साथ मिलकर आरिफ की हत्या कर दी.

आरिफ हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बच्चों की आंखों को सता रही ऑनलाइन क्लास

वहीं, आरिफ के परिजन पुलिस खुलासे से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि इस हत्याकांड में 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक नामजद को ही पकड़ा है. साथ ही पुलिस दबाव डालकर जबरन परिवार वालों के बयान दर्ज करा रही है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है और किसी अन्य का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: बहादराबाद थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हुये आरिफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आपसी झगड़े के दौरान आरिफ की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक 18 मई को इब्राहिमपुर बाग में आरिफ की हत्या की गई थी. मृतक आरिफ और आरोपी नावेद के परिजनों के बीच सबमर्सिबल पंप और ट्रैक्टर को लेकर मारपीट हुई थी. गांव के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले में सुलह कराई थी लेकिन आरोपी नावेद अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था. इसी वजह से उसने तीन साथियों के साथ मिलकर आरिफ की हत्या कर दी.

आरिफ हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बच्चों की आंखों को सता रही ऑनलाइन क्लास

वहीं, आरिफ के परिजन पुलिस खुलासे से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि इस हत्याकांड में 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक नामजद को ही पकड़ा है. साथ ही पुलिस दबाव डालकर जबरन परिवार वालों के बयान दर्ज करा रही है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है और किसी अन्य का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 20, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.