हरिद्वारः ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते एक मई को एक व्यापारी के साथ हुए लाखों रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों से लाखों रुपये की नकदी, बैग, स्कूटी समेत चाकू बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते तीन मई को हरिलोक कॉलोनी निवासी व्यापारी सचिन अग्रवाल बाजार से कलेक्शन कर घर लौट रहे थे. तभी शातिर लुटेरे लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गये. वहीं, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी. इसी क्रम में पुलिस की टीम ने शनिवार को तीन आरोपियों को दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल खुद ही 'बीमार', लचर व्यवस्था को लेकर लोगों का प्रदर्शन
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की घटना के बाद उन्होंने कई टीमें गठित कर विभिन्न इलाकों में दबिश दी. इसके लिए एसओजी और ज्वालापुर पुलिस की मदद ली गई. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों से मौके पर करीब 3 लाख 10 हजार रुपये, एक बैग, स्कूटी और चाकू बरामद हुआ है.
तीनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. साथ ही बताया कि मामले का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को 2500 रुपये देकर सम्मानित किया गया है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी साजिद ने बताया कि उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था.