रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव (dada jalalpur voilence case haridwar) करने वाले आरोपियों में से एक और की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. साथ ही फरार सात आरोपियों पर 70 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के घर की कुर्की के लिए भी पुलिस न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर में 16 अप्रैल को निकाली गई हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में कुछ लोगों द्वारा पथराव (stone pelting in shobha yatra haridwar) कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने वादी पवन कुमार की तहरीर पर खर्शेद, शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, रियाज, रहीस, इसरार, मुस्तकीम दुधिया, सुक्कड़ और 40 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसी कड़ी में भगवानपुर पुलिस ने 17 अप्रैल को नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, 18 अप्रैल को दो और 19 अप्रैल को पुलिस ने 13 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.
पढ़ें- 'चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं की एंट्री हो बैन, ये 50% हो गए तो शवयात्रा भी निकालना होगा मुश्किल'
इस क्रम में पुलिस ने 20 अप्रैल को इरफान को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस शेष सात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वहीं, डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने इन सातों अपराधियों पर 70 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया है.
क्या है जलालपुर मामला: रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव किया गया था. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इतना ही नहीं गांव में आगजनी भी की गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.