रुड़कीः झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को किसान सेवा समिति के कर्मचारियों से दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात का चौथा और मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. मामले में इससे पहले समिति के ही दो कर्मचारी समेत तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपी के कब्जे से रकम भी बरामद कर ली गई है.
वारदात का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि सोमवार को झबरेड़ा स्थित किसान सेवा समिति में कार्य करने वाले दो कर्मचारियों आशु कुमार और सनी कुमार के साथ पंकज को भी गिरफ्तार किया था. जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 22 लाख 76 हजार 820 रुपये बरामद किए थे.
पढ़ेंः ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में दो की मौत
वहीं, घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी धर्मेंद्र को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 लाख रुपये और एक 312 बोर का तमंचा मय कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. एसपी देहात ने बताया कि घटना में लूटी गई रकम की लगभग रिकवरी कर ली गयी है. आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि समिति में कार्य करने वाले आशु कुमार ने उसे लालच देकर कहा था कि अगर वो लूट की घटना को अंजाम देता है तो समिति द्वारा दिया गया ऋण माफ कर देगा. धर्मेंद्र ने इसी लालच में आकर घटना को अंजाम दे दिया है.