रुड़की: शहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित बहादराबाद में 4 चोर एक सर्राफ की दुकान में लूट की योजना बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने चोरों के पास से तमंचे, चाकू और बाइक बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चारों आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटे थे.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया, कि बीते शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि इमलीखेड़ा रोड पर एक ढाबे के सामने ट्यूबवेल पर चारों बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. तभी थाना प्रभारी संजीव थपलियाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को अपनी ओर आता देख सभी चोर भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने तीन चोरों को मौके से धर दबोचा. एक चोर ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे भी दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अरविंद, रजनीश, जॉनी और प्रवीण बताया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन, लोग संरक्षित वृक्षों का कर सकेंगे दीदार
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया, कि पूछताछ में चोरों ने बहादराबाद में सीताराम सर्राफ की दुकान में लूट की योजना बनाने की बात कबूल की है. एसपी ने बताया, कि तीन बदमाश जेल से करीब 10 दिन पहले जमानत पर बाहर आए थे. आरोपी अरविंद ने बताया, कि वो कर्ज के चलते इस वारदात को अंजाम देना चाहता था. इसके लिए उसने अन्य आरोपियों को झांसा दे कर अपने साथ मिला लिया.