हरिद्वारः जिले में आतंक का पर्याय बने बावरिया गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है.
बता दें कि बावरिया गिरोह के सदस्य चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. वहीं, इस गिरोह के सदस्य महिलाओं को अपना निशाना बनाया करते थे और उनके गले से चेन छीनकर फरार हो जाया करते थे. पुलिस के लिए इस गिरोह को पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा था. उधर, रविवार को मुखबिर की सूचना पर बावरिया गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिला भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंःBCCI की तर्ज पर अब CAU खिलाड़ियों से करेगा कॉन्ट्रैक्ट, देगा ये तोहफा
वहीं,एएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि सिडकुल रानीपुर, ज्वालापुर और कनखल थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की कई घटनाएं हुई थी. इसको लेकर एक टीम गठित की गई थी टीम ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गई चार चेन सहित घटना में इस्तेमाल की गई तीन बाइक भी बरामद की गई है.