लक्सर: क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम पिछले काफी समय से फल-फूल रहा है. इसी कड़ी में एसएसपी के निर्देश पर सीओ की अगुवाई में पुलिस ने क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 1,200 लीटर से अधिक लहन नष्ट किया. वहीं, 18 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
लक्सर में कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भीकमपुर, सुलतानपुर और रायसी सहित दर्जनों गांव में बड़े पैमाने पर चल रहा है. हाल ही में लोगों ने सीओ अविनाश वर्मा से मिलकर उन्हें क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने के मामले की जानकारी दी साथ ही उचित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, सीओ अविनाश वर्मा ने सर्किल पुलिस को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी का कहर, नैनीताल में विद्युत विभाग को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान
वहीं, मामले में कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसके तहत लक्सर के भीकमपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को 18 लीटर अवैध शराब शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. नेगी ने कहा कि पुलिस का चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.