हरिद्वारः रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने इस्लामनगर मोहल्ले के हुई चोरी में सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. जबकि, वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी फरार चल रहे है.
बता दें कि बीती 30 जुलाई की देर रात इस्लामनगर निवासी इसराना का परिवार बाहर गया हुआ था. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. जिसके चलते घर में ज्वेलरी का सामान व नकदी रखी हुई थी. चोरों को इस बात भनक लगते हुए उन्होंने घर पर रखे माल पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, ये पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी थी.
पढ़ें- चिंताजनकः समंदर किनारे बसे इन शहरों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, जानिए इसके पीछे का कारण
वहीं, 24 घंटे बाद पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी. और पुलिस ने नफीस निवासी मंगलौर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.एसपी देहात नवनीत सिंह इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 30 जुलाई को इस्लामनगर में हुई चोरी को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. जबकि, दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.