ETV Bharat / state

राधिका हत्याकांड का खुलासा: शक में पति ने की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने यूपी के बदायूं से दबोचा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

पत्नी की हत्या के आरोप में फरार आरोपी पति को हरिद्वार पुलिस ने यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी कुछ गलत काम कर रही है और कई लोगों से मिलती जुलती भी है. इसीलिए उसने उसकी हत्या कर दी.

राधिका हत्याकांड का खुलासा
राधिका हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 5:20 PM IST

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने किया राधिका हत्याकांड का खुलासा

हरिद्वार: अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी की हत्या के आरोपी पति को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 72 घंटे से पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि आज बुधवार 12 अप्रैल को जैसे ही आरोपी पति के बारे में सूचना लगी, पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी जगतपाल को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, जगतपाल अपनी पत्नी राधिका के साथ गाजीवाली श्यामपुर में किराए के मकान में रहता था. बीती 9 अप्रैल को मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि राधिका मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई है, उसका पति घटना के बाद से ही गायब था, जिसे आज पुलिस ने बदायूं से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी जगतपाल ने पत्नी राधिका की हत्या करना कबूल किया है.
पढ़ें- रुड़की में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

वारदात का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. महिला की पहले गला घोंट कर हत्या की गई और फिर पूरी निर्दयता के साथ उसके दोनों गालों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे.

पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि महिला का पति जगत घटना के बाद से गायब था. आरोपी के पास न तो कोई मोबाइल था और न ही पुलिस को उसकी कोई आईडी मिली थी. इसीलिए पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की एक टीम को आरोपी के मूल जिले बदायूं भेजा गया था. तभी पुलिस ने आरोपी को रोडवेज बस अड्डा बदायूं पर दबोच लिया.
पढ़ें- जंगल की आग में दो युवक जिंदा जले, दोस्त की शादी में शामिल होने दिल्ली से पौड़ी आए थे दोनों

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी जगतपाल ने बताया कि उसकी पत्नी उसका कहना नहीं मानती थी. जगतपाल के अनुसार पत्नी अक्सर गलत लोगों से मिलती थी. इसी कारण शक होने के चलते उसने 8 अप्रैल की रात राधिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद चाकू और छिल्लर से वार भी किए. आरोपी की निशानदेही पर गला घोटने में प्रयुक्त चुनरी और गालों को काटने में प्रयुक्त किए गए चाकू व छिल्लर को भी बरामद कर लिया.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने किया राधिका हत्याकांड का खुलासा

हरिद्वार: अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी की हत्या के आरोपी पति को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 72 घंटे से पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि आज बुधवार 12 अप्रैल को जैसे ही आरोपी पति के बारे में सूचना लगी, पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी जगतपाल को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, जगतपाल अपनी पत्नी राधिका के साथ गाजीवाली श्यामपुर में किराए के मकान में रहता था. बीती 9 अप्रैल को मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि राधिका मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई है, उसका पति घटना के बाद से ही गायब था, जिसे आज पुलिस ने बदायूं से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी जगतपाल ने पत्नी राधिका की हत्या करना कबूल किया है.
पढ़ें- रुड़की में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

वारदात का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. महिला की पहले गला घोंट कर हत्या की गई और फिर पूरी निर्दयता के साथ उसके दोनों गालों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे.

पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि महिला का पति जगत घटना के बाद से गायब था. आरोपी के पास न तो कोई मोबाइल था और न ही पुलिस को उसकी कोई आईडी मिली थी. इसीलिए पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की एक टीम को आरोपी के मूल जिले बदायूं भेजा गया था. तभी पुलिस ने आरोपी को रोडवेज बस अड्डा बदायूं पर दबोच लिया.
पढ़ें- जंगल की आग में दो युवक जिंदा जले, दोस्त की शादी में शामिल होने दिल्ली से पौड़ी आए थे दोनों

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी जगतपाल ने बताया कि उसकी पत्नी उसका कहना नहीं मानती थी. जगतपाल के अनुसार पत्नी अक्सर गलत लोगों से मिलती थी. इसी कारण शक होने के चलते उसने 8 अप्रैल की रात राधिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद चाकू और छिल्लर से वार भी किए. आरोपी की निशानदेही पर गला घोटने में प्रयुक्त चुनरी और गालों को काटने में प्रयुक्त किए गए चाकू व छिल्लर को भी बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.