रुड़की: मंगलौर कोतवाली पुलिस ने लंढौरा से 510 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें, मंगलौर पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि लंढौरा के मोहल्ला किला निवासी शख्स चरस बेचने का कार्य कर रहा है. शनिवार को सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के घर पर छापामार मारा. इस दौरान पुलिस ने मौके से 510 ग्राम चरस बरामद किया. सीओ मंगलौंर पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस ने सद्दाम पुत्र सहीद निवासी लंढौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- सीएम CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, 300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह
दरअसल, उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश पर प्रदेशभर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का काम कर रही है.