हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से करीब 200 ग्राम चरस बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से करीब 200 ग्राम चरस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ढाई हजार रुपए नकदी बरामद किया गया है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव सिंह ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 424 नए कोरोना संक्रमित, बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा
इस के तहत लक्ष्मीपुराम अशोक वाटिका मार्ग के पास कच्चे रास्ते से इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी शौकीन इससे पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.