हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पहले धर्म छिपाकर युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी के बाद भी उसे अंधेरे में रखा. शादी के करीब 9 साल बाद जब आरोपी की पोल खुली तो महिला भी दंग रह गई. इतना ही नहीं शादी के करीब 9 साल बाद जब आरोपी ने बीबी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तो पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हरिद्वार में लव जिहाद का ये मामला कनखल थाने में दर्ज हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उससे हिंदू बनकर मिला था. इसके बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
पढ़ें- Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कभी उसे एहसास नहीं होने दिया कि वो मुस्लिम है. शादी के 9 साल भी पत्नी को भी कभी शक नहीं हुआ कि वो हिंदू नहीं है. पीड़िता का आरोप है कि जब उसके पति को यकीन हो गया है कि अब वो उसे छोड़कर नहीं जाएगी तो उसने अपना राज खोला और बताया कि वो हिंदू नहीं है. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया है, जिसके लिए पीड़िता ने साफ इनकार कर दिया.
इतना ही नहीं, पीड़िता ने हरिद्वार के कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे सालाखों के पीछे भेजा है. आरोपी ने पीड़िता को राहुल बनाकर फंसाया था, जबकि उसका असल नाम अजहर अहमद है, जो यूपी के कासगंज का रहने वाला है. पुलिस को आरोपी के पास दो नाम के फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें- Kashipur Crime News: फौजी ने बाप की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काटा डाला, मुकदमा दर्ज
इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अजहर अहमद ने राहुल बनकर युवती से शादी की थी, उसने पीड़िता से अपना असली धर्म छुपाया था. 9 सालों तक वो पीड़िता के साथ हिंदू बनकर रहा. आरोपी हिंदू रीति रिवाजों के साथ सारे त्योहार भी मनाता था. आरोपी ने महिला पर कुछ समय पहले ही धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, लेकिन जब पीड़िता ने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उसने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी के पास से राहुल और अजहर नाम के दो फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं.