ETV Bharat / state

12 बाइक के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, नकली नोट बनाने वाले भी चढ़े हत्थे

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:41 PM IST

लक्सर में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिरान कलियर, गंगनहर, रुड़की, लक्सर, मंडावर, नगीना आदि क्षेत्रों से बाइक चुराते थे. उनमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे.

bike thief arrest
बाइक चोर गिरफ्तार

लक्सरः पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से चोरी की 12 बाइक भी बरामद किया गया है. आरोपी अलग-अलग जगहों से बाइक चुराते थे, फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे. वहीं, इसके अलावा नकली नोट बनाने वाले दो इनामी बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते काफी समय से जिले में वाहन चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी. जिसके अनावरण के लिए एक टीम गठित की गई थी. जिसके लिए टीम ने आसपास के थानों और सीमावर्ती राज्यों से जानकारी जुटाई. इसी कड़ी में 20 अगस्त को रायसी मार्ग पर रूटीन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोका. पूछताछ करने पर आरोपी परवेज पुत्र निजामुद्दीन निवासी हबीबपुर ने बताया कि उसके पास चोरी की बाइक है. जिसकी नंबर प्लेट भी फर्जी है.

बाइक चोर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में जमीन के लिए उजाड़ा था 'बहन का सुहाग', कोर्ट से मिला आजीवन कारावास

वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की. जिसमें परवेज ने बताया कि वो अपने अन्य तीन साथियों सावेज राणा, राहुल और राजन के साथ मिलकर पिरान कलियर, गंगनहर, रुड़की, लक्सर, मंडावर, नगीना आदि क्षेत्रों से बाइक चुराते थे. उनमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे. जिसकी निशानदेही पर 12 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नकली नोट बनाने वाले इनामी बदमाश गिरफ्तारः पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम विजयपाल पुत्र अतर सिंह है, वो रसोलपुर थाना कनिना, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) का रहने वाला है. उसके ऊपर 5000 रुपए का इनाम रखा गया था. जबकि, जाली नोट बनाने वाला मुख्य आरोपी सारिक पुत्र फुरकान, निवासी महमूद नगर जिला मुजफ्फरनगर को भी पुलिस ने कल्पना चौक सहारनपुर से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमिंदर डोभाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

लक्सरः पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से चोरी की 12 बाइक भी बरामद किया गया है. आरोपी अलग-अलग जगहों से बाइक चुराते थे, फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे. वहीं, इसके अलावा नकली नोट बनाने वाले दो इनामी बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते काफी समय से जिले में वाहन चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी. जिसके अनावरण के लिए एक टीम गठित की गई थी. जिसके लिए टीम ने आसपास के थानों और सीमावर्ती राज्यों से जानकारी जुटाई. इसी कड़ी में 20 अगस्त को रायसी मार्ग पर रूटीन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोका. पूछताछ करने पर आरोपी परवेज पुत्र निजामुद्दीन निवासी हबीबपुर ने बताया कि उसके पास चोरी की बाइक है. जिसकी नंबर प्लेट भी फर्जी है.

बाइक चोर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में जमीन के लिए उजाड़ा था 'बहन का सुहाग', कोर्ट से मिला आजीवन कारावास

वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की. जिसमें परवेज ने बताया कि वो अपने अन्य तीन साथियों सावेज राणा, राहुल और राजन के साथ मिलकर पिरान कलियर, गंगनहर, रुड़की, लक्सर, मंडावर, नगीना आदि क्षेत्रों से बाइक चुराते थे. उनमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे. जिसकी निशानदेही पर 12 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नकली नोट बनाने वाले इनामी बदमाश गिरफ्तारः पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम विजयपाल पुत्र अतर सिंह है, वो रसोलपुर थाना कनिना, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) का रहने वाला है. उसके ऊपर 5000 रुपए का इनाम रखा गया था. जबकि, जाली नोट बनाने वाला मुख्य आरोपी सारिक पुत्र फुरकान, निवासी महमूद नगर जिला मुजफ्फरनगर को भी पुलिस ने कल्पना चौक सहारनपुर से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमिंदर डोभाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.