हरिद्वारः हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम हरिद्वार के विभिन्न जगहों पर मंदिरों को हटाने की कार्रवाई कर रही है. इस पर उन्हें लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. इस कड़ी में आज प्रशासन की टीम पथरी थाना क्षेत्र के बादशाहपुर में मंदिर हटाने पहुंची. लेकिन मंदिर समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं.
भारी बवाल के बीच पुलिस-प्रशासन और भीम आर्मी से जुड़े लोग आमने-सामने आ गए हैं. मामला संत रविदास मंदिर हटाने को लेकर है. भीम आर्मी से जुड़े लोग मंदिर को बचाने के लिए कुछ भी करने की चेतावनी दे रहे हैं. मामला बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है.
पढ़ेंः कोरोना: पारंपरिक कारोबार हुआ प्रभावित, दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर कारीगर
वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी और भारी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के सामने है. लेकिन भीम आर्मी से जुड़े लोग जय श्रीराम के नारों के साथ मंदिर न तोड़ने की जिद पर अड़े हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मंदिर समर्थकों को समझाने का प्रयास कर रही है.