ETV Bharat / state

इस बार सात फीट से बड़ी नहीं होगी कांवड़, पुलिस प्रशासन ने दिए सख्त दिशा निर्देश - religion

कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालु किसी हादसे का शिकार न हो, इसके लिए पुलिस- प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती है. इस बार हरिद्वार में 7 फीट से ऊंची कावड़ बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है

इस बार सात फीट से बड़ी नहीं होगी कांवड़.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:27 PM IST

हरिद्वार: उत्तर भारत में सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जो आकर्षण का केंद्र भी रहती है. लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने 7 फीट से बड़ी कांवड़ बनाने पर रोक लगा दी है. अगर कोई बाजार में 7 फीट से बड़ी कावड़ तैयार कर रहा है तो उस पर कार्रवआई की जाएगी. साथ ही पुलिस- प्रशासन द्वारा लगातार कांवड़ बाजार का निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे कांवड़ियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. साथ ही पुलिस के इस कदम से व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है.

गौर हो कि कांवड़ मेला बुधवार से शुरू हो गया है. इस कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालु किसी हादसे का शिकार न हो इसके लिए पुलिस- प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती है. इस बार हरिद्वार में 7 फीट से ऊंची कांवड़ बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण यह है कि पूर्व में ऊंची कांवड़ से कई हादसे हुए हैं.

इस बार सात फीट से बड़ी नहीं होगी कांवड़.

पढ़ें-आठ महीने से प्रोफेसरों को नहीं मिला वेतन, उच्च शिक्षा मंत्री से भी लगा चुके हैं गुहार

जो कांवड़िए हरिद्वार जल लेने आते हैं वह 15 से 20 फीट तक की कांवड़ मांगते हैं. मगर पुलिस- प्रशासन द्वारा कांवड़ पर आरी चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस- प्रशासन द्वारा कुछ साल से ही ऐसा किया जा रहा है, पहले कभी ऐसा नहीं होता था. हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का कहना है कि 7 फीट से ऊंची कांवड़ पर रोक लगाना गलत है. क्योंकि कई कांवरिया बड़ी कांवड़ लेकर जाते हैं और वह छोटी कांवड़ नहीं ले जाते हैं. पुलिस- प्रशासन को करीब 11 फीट की कांवड़ ले जाने की इजाजत देनी चाहिए. वहीं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि कांवड़ बाजार में सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी 7 फीट से ऊंची कांवड़ न बेचे.

हरिद्वार: उत्तर भारत में सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जो आकर्षण का केंद्र भी रहती है. लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने 7 फीट से बड़ी कांवड़ बनाने पर रोक लगा दी है. अगर कोई बाजार में 7 फीट से बड़ी कावड़ तैयार कर रहा है तो उस पर कार्रवआई की जाएगी. साथ ही पुलिस- प्रशासन द्वारा लगातार कांवड़ बाजार का निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे कांवड़ियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. साथ ही पुलिस के इस कदम से व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है.

गौर हो कि कांवड़ मेला बुधवार से शुरू हो गया है. इस कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालु किसी हादसे का शिकार न हो इसके लिए पुलिस- प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती है. इस बार हरिद्वार में 7 फीट से ऊंची कांवड़ बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण यह है कि पूर्व में ऊंची कांवड़ से कई हादसे हुए हैं.

इस बार सात फीट से बड़ी नहीं होगी कांवड़.

पढ़ें-आठ महीने से प्रोफेसरों को नहीं मिला वेतन, उच्च शिक्षा मंत्री से भी लगा चुके हैं गुहार

जो कांवड़िए हरिद्वार जल लेने आते हैं वह 15 से 20 फीट तक की कांवड़ मांगते हैं. मगर पुलिस- प्रशासन द्वारा कांवड़ पर आरी चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस- प्रशासन द्वारा कुछ साल से ही ऐसा किया जा रहा है, पहले कभी ऐसा नहीं होता था. हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का कहना है कि 7 फीट से ऊंची कांवड़ पर रोक लगाना गलत है. क्योंकि कई कांवरिया बड़ी कांवड़ लेकर जाते हैं और वह छोटी कांवड़ नहीं ले जाते हैं. पुलिस- प्रशासन को करीब 11 फीट की कांवड़ ले जाने की इजाजत देनी चाहिए. वहीं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि कांवड़ बाजार में सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी 7 फीट से ऊंची कांवड़ न बेचे.

Intro:कांवड़ मेले में कावड़िया बड़ी-बड़ी कावड़ लेकर हरिद्वार से अपने अपने गंतव्य की ओर जाते हैं और यह कावड़ काफी आकर्षण का केंद्र भी रहती है मगर इस बार कांवड़ मेले में कावड़िया बड़ी कावड़ नहीं ले जा सकेंगे क्योंकि पुलिस प्रशासन ने 7 फुट से बड़ी कावड़ बनाने पर रोक लगा दी है और अगर कोई कावड़ बाजार में 7 फुट से बड़ी कावड़ तैयार कर रहा है तो पुलिस की टीम लगातार कावड़ बाजार का निरीक्षण कर रही है और बड़ी कावड़ पर खुद ही आगे चला रही है पुलिस की इस कार्रवाई से बड़ी कावड़ ले जाने वाले कावड़िए नाराज है तो वही कावड़ बनाने वाले दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि पुलिस प्रशासन उनकी बड़ी कावड़ पर आरी चलाने का काम कर रही है इस वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है


Body:श्रावण मास का कांवड़ मेला आज से शुरू हो गया है इस कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालु कावड़ियों के लिए कोई हादसा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती है इस बार हरिद्वार में 7 फुट से ऊंची कावड़ बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है इसका कारण यह है कि पूर्व में ऊंची कारणों से कई हादसे हुए हैं जैसे तारों से टकराकर कावड़ में करंट आना कावड़ में किसी तरह के हादसे की पूर्णआवृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है

पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई पर कावड़ बनाने वाले दुकानदार का कहना है पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हम 6 महीने से रात-दिन कावड़ बनाने के काम में लगे हुए हैं प्रशासन ने कांवड़ मेला शुरू होने पर ऐसा आदेश कर दिया है कि कावड़ 7 फुट से ऊपर ना बनाई जाए इस वजह से हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पहले हमने कावड़ बना दी और अब उसको काटना पड़ रहा है जो कांवड़िए हरिद्वार कावड़ लेने आते हैं वह हम से 15 से 20 फुट तक की कावड़ मांगते हैं मगर पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी कावड़ पर आरी चलाई जा रही है इस वजह से हमें काफी नुकसान हो गया है पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ साल से ही ऐसा किया जा रहा है वरना पहले कभी ऐसा नहीं होता था

बाइट-- मोहम्मद इमरान--दुकानदार

हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का कहना है कि 7 फुट से ऊंची कावड़ पर रोक लगाना बहुत ही गलत है क्योंकि कई कांवरिया बड़ी कांवर लेकर जाते हैं और वह छोटी कावड़ नहीं ले जाते हर साल ही बड़ी कावड़ हमारे द्वारा ले जाई जाती है पुलिस प्रशासन को करीब 11 फुट की कावड़ ले जाने की इजाजत तो देनी ही चाहिए बड़ी कावड़ ले जाना कावड़ियों को अच्छा लगता है और बड़ी कावड़ अच्छी भी लगती है इसलिए हम बड़ी कावड़ लेकर जाते हैं मगर इस बार हमें अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कावड़ ले जाने पर रोक लगा दी गई है

बाइट--मोहित--कावड़िया

पुलिस प्रशासन 7 फुट की ऊंची कावर पर रोक लगाने को सुरक्षा की दृष्टि से सही बता रहा है क्योंकि कई बार बड़ी कावड़ की वजह से कई हादसे हो चुके हैं इसलिए पुलिस प्रशासन ने इस बार 7 फुट की ऊंची कावड़ बनाने और ले जाने पर रोक लगाई है एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि कावड़ बाजार में सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी 7 फुट से ऊंची कावड़ ना तो बनाए और नहीं बेचे इस पर नजर रखने के लिए विशेष तौर पर पुलिस को कावड़ बाजारों में लगाया गया है और हमारे द्वारा प्रचार भी किया गया है मगर उसके बावजूद भी अगर बड़ी कावड़ बनाई जा रही है तो हमारे द्वारा प्रशासन को भी बताया जाएगा कि बड़ी कावड़ बनाने की अनुमति ना दे हमारे द्वारा पहले ही बड़ी कावड़ बनाने पर गाइडलाइन बनाई गई है अगर कोई भी बड़ी कावड़ बनाता है तो पुलिस एक्ट के अनुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी

बाइट-- कमलेश उपाध्याय--एसपी सिटी हरिद्वार


Conclusion:बड़ी कावड़ बनाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाने का जहां कावड़ बनाने वाले व्यापारी नाराज है तो वही हरिद्वार आने वाले कावड़िया भी मायूस नजर आ रहे हैं और जिस तरह से पुलिस प्रशासन बड़ी कावड़ पर आरी चलाने का काम कर रहा है यह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है पुलिस कावड़ बनाने वालों को सख्त हिदायत देकर बड़ी कावड़ बनाने पर रोक लगवा सकती है मगर पुलिस ऐसा न करके कावड़ बनाने वालों की कावड़ पर आरी चलाने का काम कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.